Prayagraj

Apr 21 2024, 17:42

भाजपा प्रत्याशी ने नवाबगंज में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, नवाबगंज /प्रयागराज। फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल ने नवाबगंज में विधानसभा कार्यलय का फीता काटकर कार्यलय का उद्घाटन किया। इसके पूर्व प्रवीण पटेल ने अपनी पत्नी गोल्डी पटेल के विधिवत पूजा पाठ कर फीता काटा । इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कार्यकताओं से कहां कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथो को मजबूत करें।

इस बार भाजपा 400 सौ के पार करके दिखना है कहां। मुझे पार्टी ने जिस विश्वास के साथ टिकट दिया है उसपर मैं पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा इस मौके पर लोकसभा प्रभारी बालेन्दु मणि त्रिपाठी,विधायक गुरू प्रसाद मौर्य, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष किरन त्रिवेदी, विधान सभा प्रभारी प्रशांत केसरी, संयोजक तुलसीराम सरोज, संजय द्विवेदी, उपेन्द्र पाण्डेय, सुभाष उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष राजू पाल, विनोद ओझा,आचार्य सुशील महाराज, प्रशांत गुप्ता, अनिल मिश्रा, देवेन्द्र गिरी, शिवम मिश्रा,रितुराज पाण्डेय,नीरज त्रिपाठी,अंबुज शुक्ला,मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ,मिथलेश सोमवंशी, रूपम त्रिपाठी, त्रिभुवन प्रजापति,धीरेन्द्र मिश्रा, दीपक त्रिपाठी,लव गुप्ता, गुडडू राजा,अनुराग पाण्डेय, प्यूस ओझा, सत्येन्द्र पाण्डेय, अभय पाण्डेय आदि भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Apr 21 2024, 17:08

महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने महिलाओं को मोदी जी के कार्य उपलब्धियां को समझाते हुए जागरूक किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर,प्रयागराज ।भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीरपुर मिथिलेश कुमारी सिंह अपनी टीम के साथ बबुरा नटका बसही खजुरवल लोहारी अमिलो चुप्पेपुर डीहा बेदौ सेमरहा पिपरांव मझुआ हर्रई मुगारी भिटरिया ग्राम सभा में घर घर जा कर जनसंपर्क करती दिखाई पड़ी।

इन्होंने महिलाओं से मिलकर उन्हें समझाया और बताया कि आप सभी मोदी जी के एक परिवार हैं आप सभी अपना कार्य समझ कर पूरी ऊर्जा के साथ जुट कर मोदी जी के ४०० पर के लक्ष्य को पूर्ण करना है सभी को समझाना है जो लोग गांव मे घर पर नहीं है परदेश में हैं उन्हें फोन करके बताना है कि इस बार लोक सभा के चुनाव में मोदी जी को वोट देने के लिए आना है और बुथ पर जा कर मोदी जी के कमल के फूल के निशान के सामने वाली बटन को दबाकर भारी मतों से विजई बनाना है ।

इस जनसंपर्क में अंजू देवी किरण रजिया सिद्दीकी चित्रा मनोरमा गीता देवी सुमन देवी रूपा विश्वकर्मा सावित्री देवी शोभा शर्मा पुष्पा देवी राधा सिंह नेहा सिंह ममता सिंह सुमन सिंह आदि बहुत सारी महिलाएं इस जनसंपर्क में मौजूद रहीं।

महिलाओं ने कहा महिलाओं की सुरक्षा उज्जवला गैस उचित शिक्षा व्यवस्था काली रोड धारा ३७० जैसे कार्यों को देखते हुए सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करने दमदार विकास के जरिए आम जनता के जीवन में परिवर्तन लाने तक भाजपा सरकार ने देश के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है और यही कारण है कि जनता को २०१४ व २०१९ की तरह इस बार फिर २०२४ में भी भाजपा सरकार के नेतृत्व पर विश्वास है अबकी बार भाजपा सरकार ४०० पार मोदी योगी जिंदाबाद का नारा लगाने लगी ।

Prayagraj

Apr 21 2024, 17:07

भाजपा सरकार में अधिवक्ता समाज का मान सम्मान बढ़ा: प्रशांत सिंह अटल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । भाजपा कार्यालय सिविल लाइन प्रयागराज में प्रकोष्ठ बैठक संपन्न हुआ महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिवक्ताओं का मान सम्मान बढ़ा। अधिवक्ता समाज भाजपा का एक मजबूत स्तंभ है।

पार्टी के कई बड़े नेता विधि के क्षेत्र से आते हैं। इस लोकसभा चुनाव में विधि प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। पिछले चुनावों में इस प्रकोष्ठ के अथक प्रयासों से सफलता मिली है। भाजपा आज यदि यहां तक पहुंची है तो उसमें अधिवक्ता समाज की महती भूमिका रही है। प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ एवं बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन वर्तमान में सदस्य, सचिव प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अधिवक्ता कल्याण हेतु एक नहीं अनेक काम किए हैं।

चाहे अधिवक्ता कल्याण निधि हो चाहे विधि छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने के दृष्टिगत उठाए गए कदम, न्याय जगत के सभी क्षेत्रों में सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है। पूरी तत्परता से चुनाव मैदान में अधिवक्ता समाज को उतर जाना चाहिए। भाजपा सरकार में २०० बुलेट प्रूफ गाडियां खाली हुई कश्मीर से धारा ३७० हटने के बाद। देवेश सिंह ने कहा कि इलाहाबाद लोकसभा सीट पर अधिवक्ता समाज के बीच से पार्टी ने प्रत्याशी उतारा है जिसके लिए विधि प्रकोष्ठ को पूरा जी जान लगा देना है। जय वर्धन त्रिपाठी ने कहा कि युवा अधिवक्ता साथियों को जागरूक होना पड़ेगा की उनके हित में भाजपा ही काम कर रही है और कर सकती है।

संचालन सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र आशुतोष पांडेय ने किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र , प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ प्रशांत सिंह अटल, देवेश सिंह, देवेंद्र नाथ मिश्र, शिवा त्रिपाठी, रमेश पासी , संतोष कुमार सिंह, मृत्युंजय तिवारी, सरिता, आशुतोष पांडेय, जयवर्धन त्रिपाठी, राकेश पांडेय, अभिजीत पांडेय, प्रशांत शुक्ला, राकेश पांडेय, भारती, नीलू शुक्ला, कुलदीप मिश्र, विनोद मिश्र, राजेश गोंड, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र सहित विधि प्रकोष्ठ से बड़ी संख्या में जुड़े अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

Prayagraj

Apr 20 2024, 17:56

*40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, हीटवेव से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देश*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

पारा 40 डिग्री सेल्यिस से पार हो चला है। तापमान अधिक होने के कारण भीषण गर्मी, गर्म हवा व लू के प्रकोप से बचाव हेतु संबंधित विभागों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये है। इसके तहत इस भीषण गर्मी, गर्म हवा व लू से अपना बचाव कैसे करें तथा सुरक्षित कैसे रहें ये बताया गया है। गर्म हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए।

स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण ले। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बन्द वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें और बासी खाने का प्रयोग कदापि न करे और मादक पेय पदार्थों का सेवन न करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें। घर में पेय पदार्थ जैसे लस्सी, छांछ, मट्ठा, बेल का शर्बत, नमक चीनी का घोल, नीबू पानी या आम का पना इत्यादि का प्रयोग करें।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मार्च से जून के मध्य/अधिक तापमान रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को हीटवेब से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां कर लेनी चाहिए। हीटवेब से बचाव को लेकर जनसामान्य के बीच जागरूता अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वाराचलाया जा रहा है। जब वातावरण का तापमाप 37 डिग्री सेल्सियस से 3-4 डिग्री अधिक पहुंच जाता है तो उसे हीटवेब या लू कहते हैं। अभी आगे गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा इसलिए गर्मी से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए।

कब लगती है लू

गर्मी में शरीर के द्रव्य बॉडी फ्ल्यूड सूखने लगते हैं। शरीर में पानी, नमक की कमी होने पर लू लगने का खतरा ज्यादा रहता है। शराब की लत, हृदय रोग, पुरानी बीमारी, मोटापा, पार्किंसस रोग, अधिक उम्र, अनियंत्रित मधुमेह वाले व्यक्तियों को लू से विशेष बचाव करने की जरूरत है। इसके अलावा डॉययूरेटिक, एंटीस्टिमिनक, मानसिक रोग की औषधि का उपयोग करने वाले व्यक्ति भी लू से सवाधान रहें।

लू के लक्षण

गर्म, लाल, शुष्क त्वचा का होना, पसीना न आना, तेज पल्स होना, उल्टे श्वास गति में तेजी,व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति, सिरदर्द, मिचली, थकान और कमजोरी का होना या चक्कर आना, मूत्र न होना अथवा इसमें कमी आदि मुख्य लक्षण हैं। इन लक्षणों के चलते मनुष्यों के शरीर के उच्च तापमान से आंतरिक अंगों, विशेष रूप से मस्तिष्क को नुकसान पहंुचता है। इससे शरीर में उच्च रक्तचाप उत्पन्न हो जाता है।

जनपद में हीटवेव (लू) के प्रति जोखिम (कमजोर वर्ग एवं क्षेत्र की पहचान)

-05 वर्ष से कम आयु के बच्चे व 65 वर्ष से ज्यादा के व्यक्ति।

-गर्भवती महिलायें।

-ऐसे व्यक्ति जो सैन्य, कृषि, निर्माण और औद्योगिक व्यवसाय में श्रमिक, मजदूर, खिलाड़ी आदि हों।

-शारीरिक तौर पर कमजोर व्यक्ति एवं मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति।

-त्वचा संबन्धित रोग जैसेः-सोरायसिस, पायोडर्मा आदि से प्रभावित व्यक्ति।

-पर्यावरण बदलने के कारण गर्मी के अनुकूलनता का आभाव।

-सोने का आभाव।

आपदा संबंधी सहायता के लिए निम्न नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते है

-एम्बुलेंस 108

-पुलिस -112

राहत आयुक्त कार्यालय 1070 टोलफ्री

-जिला इमरजेंसी आॅपरेशन सेन्टर प्रयागराज कंट्रोल रूम. 0532.2641577 - 0532.2641578

गर्म हवाएं/लू की स्थिति में क्या करें और क्या न करें

-सभी रेडियो सुनिए, टीवी देखिए, स्थानीय मौसम समाचार के लिए समाचार पत्र पढ़ें।

-पर्याप्त पानी पियें - भले ही प्यास न लगे।

-खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन), लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू का पानी, छाछ आदि जैसे घरेलू पेय का इस्तेमाल करें।

-हल्के वजन, हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनें।

-अपना सिर ढंकेंः कपड़े, टोपी या छतरी का उपयोग करें।

-हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं।

-अनावश्यक घर से बाहर प्रात-11.00 से सांयकाल-4.00 बजे तक न निकले बहुत ही आवश्यक होने पर चेहरे व सिर को ढककर ही निकले।

-कार्य स्थल के पास ठंडा पेयजल उपलब्ध कराएं।

-कार्यकर्ताओं को सीधे धूप से बचने को कहे।

-अति पारिश्रमिक वाले कार्यों को दिन के ठन्डे समय मे निर्धारित करें।

-बाहरी गतिविधियों के लिए ब्रेक की आवृत्ति में वृद्धि करें।

-गर्भवती श्रमिकों और श्रमिकों जिन्हें चिकित्सा देख-भाल की अचानक जरुरत हो सकते हो उनका अतिरिक्त ध्यान दिया जाना चाहिए।

वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों के लिये

-तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें।

-ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो।

-यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें।-

-उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें।

-उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।

शिशुओं के लिये

-उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं।

-शिशुओं में गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों का पता लगाना सीखें।

-यदि बच्चों के पेशाब का रंग गहरा है तो इसका मतलब है कि वह डिहाईड्रेशन (पानी की कमी) का शिकार हैं।

-बच्चों को बिना देखरेख खड़ी गाड़ी में छोड़ कर न जाएं, वाहन जल्दी गर्म होकर खतरनाक तापमान पैदा कर सकते हैं।

पशुओं के लिए

-जहां तक संभव हो, तेज गर्मी के दौरान उन्हें घर के भीतर रखें।

-यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा गया हो वहां दिनभर छाया रहें।

-जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, क्योंकि गर्म मौसम में इन्हें जल्दी गर्मी लगने लगती है।

-ध्यान रखें कि आपके जानवर पूरी तरह साफ हों, उन्हें ताजा पीने का पानी दें, पानी को धूप में न रखें। दिन के समय उनके पानी में बर्फ के टुकड़े डालें।

-पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें।

-अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें।

-किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोडे़।

अन्य सावधानियाँ

-जितना हो सके घर के अंदर रहें।

-अपने घर को ठंडा रखें। पर्दे, शटर या धूप का उपयोग करें और खिड़कियां खुली रखें।

-निचली मंजिलों पर रहने का प्रयास करें।

-पंखे का प्रयोग करें, कपड़ों को नम करें और ठंडे पानी में स्नान करें।

-यदि आप बेहोश या कमजोरी महसूस करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए।

Prayagraj

Apr 20 2024, 16:44

*अंधेरगर्दीः सार्वजनिक वितरण प्रणाली पंगु, शिकायतों के बावजूद भ्रष्ट कोटेदारों पर जिले से तहसील तक के अधिकारी मौन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भले ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा सरकारी गाइड लाइन के तहत जनता, कार्ड धारकों को आपूर्ति किए जाने का फरमान जारी कर रखा है। किन्तु आपूर्ति विभाग के कुछ अफसर और कर्मी तथा उच्चितदर विक्रेता सांठ गांठ से गरीबों का हक डकारने की खुली छूट दे रखे हैं।

जिले के कोरांव तहसील के कई कोटेदार ऐसे हैं जिन्हें कई बार निलंबित,बर्खास्त,एवम चेतावनियों , जेल जाने अनुबंध जब्ती करण की कार्यवाही के बावजूद आपूर्ति अफसरों की मेहरबानी पर कार्ड धारकों की मांगों शिकायतों को दर किनार कर भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। सर्वाधिक शिकायतें कोटेदार कार्ड धारकों से फिंगर लगवा कर खाद्यान्न न देने की भरमार हैं। लेकिन जनसुनवाई पोर्टल,तथा शिकायतों को जांच अधिकारी गण रिश्वत ले ले कर कोटेदारों के पक्ष में रिपोर्ट लगा लगा कर मालामाल हो रहे हैं।

दरअसल, एक ग्राम पंचायत अल्हवा तहसील कोरांव के आपूर्ति निरीक्षक का कृपा पात्र मित्र कोटेदार की कई बार शिकायतों पर ठोस कार्यवाही न करके मनमानी वितरण अनियमितताएं बरतने, घट तौलि किए जाने की खुली छूट दे रखी गई है। हद तो तब हो गई जब एक दलित महिला,पुरुष कार्ड धारक निवासी ग्राम अल्हवा राम रसीले कोल और उनकी पत्नी सूर्यकाली कोल ने कोटेदार के विरुद्ध उच्च स्तरीय शिकायतें की थी। जिसकी जांच आरोपी आपूर्ति निरीक्षक कोराव को ही पुनः दे दी गई। उन्होंने कोटेदार की शिकायत को कोटेदार अल्हवा को बचाने के लिए शिकायत कर्ता का फर्जी दस्तखत बनवा कर डीएसओ प्रयागराज को रिपोर्ट भेज दी कि हमने कोई शिकायत कोटेदार के विरुद्ध नहीं की है, न ही हम कोई कार्यवाही चाहते हैं।

जब शिकायत कर्ता को जानकारी हुई तो बहलफ एक आवेदन तत्काल एसडीएम कोरांव और एडीएम आपूर्ति प्रयागराज को दी। जांच का आदेश होते ही आपूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार अल्हवा से सांठ गांठ करके अपने और अपने खास कमासूद कोटेदार को बचाने की दिशा में शिकायत कर्ता को विशेष तौर पर कोटे पर बुलवा कर अलग कमरे में सादे कागजात और स्टांप पेपर्स पर साइन करा कर वीडीयो बनवाया। जिसकी शिकायत बाहलफ सूर्यकली कोल ने डीएम और एडीएम आपूर्ति प्रयागराज को तथा पुलिस आयुक्त और अन्य सक्षम अधिकारियों को एफआईआर दर्ज किए जाने का दिया।

किंतु एडीएम आपूर्ति से ले कर डीएसओ,एसडीएम तक कोई कार्रवाई नहीं होती दिख रही। सभी अधिकारी आश्वासन ही देते दिखते हैं। क्योंकि एक आपूर्ति निरीक्षक की संलिप्तता के कारण शिकायत पर विलंब किया जा रहा है। जिससे भ्रष्ट कोटेदार के हौसले बुलंद हैं।

इन शिकायतों को संज्ञान न लेते देख ग्राम के शिकायत कर्ता ने सीधे डीएम प्रयागराज,एडीएम प्रयागराज,डीएसओ प्रयागराज,एसडीएम कोराव के जन सूचना अधिकारियों से आरटीआई 2005 के तहत कृत कार्यवाही की सूचनाएं मांगी है।

Prayagraj

Apr 20 2024, 16:43

*तपती गर्मी में बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण, आला अधिकारी मना रहे हैं मौज*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौशांबी- भारत सरकार द्वारा घर घर जल योजना चलाई जा रही है। जिसस गरीब तबके व ग्रामीण लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। सिराथू के कोखराज ग्राम सभा की बात करें तो यहां भारी बजट लगाकर सरकार ने पानी टंकी बनवाया लेकिन आए दिन यहां के ग्रामीणों को जेई व ऑपरेटर की मनमानी के चलते पानी के बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ता है।

कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की फिर भी इसके बाद भी आज तक किसी अधिकारी में ध्यान नहीं दिया है l अब सवाल यह है कि आख़िर ऐसा कब तक चलता रहेगा।

Prayagraj

Apr 20 2024, 14:56

*इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने की वादों की बौछार, बोले-सड़कों के सुधरेंगे हालात, बनेगा एम्स होगा मुफ़्त इलाज*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रयागराज संसदीय क्षेत्र से कुंवर रेवती रमण सिंह के पुत्र और इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा 52 संसदीय क्षेत्र यमुनापार के विधान सभा कोरांव अंतर्गत कोहड़ार, लालतारा ,दसौती, चांद खमरिया, इंटवा, कंचनपुर, पुरादत्तू, गोबरा, खीरी, टोंगा सहित तमाम जगहों पर जाकर लोगों से संपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए बतलाया कि लोकसभा 52 संसदीय क्षेत्र हमारी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि है। वे यहां के लोगों के कर्जदार हैं, अगर जनता से प्यार और आशिर्वाद मिला तो निश्चित तौर पर क्षेत्र के विकास का कभी नहीं रुकेगा।

उन्होंने कहा कि जमुनापार और प्रयागराज की जनता इस बार बदलाव चाहती है। पिछले दस साल में प्रयागराज की उपेक्षा हुई है। भारतीय जनता पार्टी की दस साल में केंद्र की सरकार ने डबल इंजन की सांसदों और विधायकों ने और प्रदेश की सरकार ने सात सालों में नही किया है। क्षेत्र के विकास को कोसों दूर किया है। कई उद्योग बंद कराकर बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। पिछले दस सालों में कोई भी ऐसा काम नही किया गया है जिससे यहां के लोग कह सकें कि प्रयागराज की जनता के साथ इंसाफ हुआ है।

कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने आगे कहा कि क्षेत्र में सबसे बड़ी स्वास्थ्य की समस्या है। मौका मिला तो एम्स अस्पताल बनवाया जाएगा, जिससे गरीब जनता को मुफ़्त इलाज की सुविधा मुहैया हो सके। दूसरी बड़ी समस्या सिंचाई व पेयजल की है जो कि पंप कैनाल लगाकर व टंकी निर्माण तथा जगह जगह हैंडपंप लगवाकर दूर की जाएगी। तीसरी बिजली और सड़क की समस्या है जिसका नवीनीकरण कर उत्तम व्यवस्था की जाएगी।

Prayagraj

Apr 19 2024, 20:15

थाना बहरिया पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध देशी बम बरामद

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज । थाना बहरिया पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को अभियुक्त सचिन कुमार गौड़ पुत्र सभाजीत गौड़ निवासी रामपुर उर्फ दौलतपुर थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत सरायगनी नहर पुल के पास से 02 अवैध देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना बहरिया पर मु0अ0सं0-50/24 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

सचिन कुमार गौड़ पुत्र सभाजीत गौड़ निवासी रामपुर उर्फ दौलतपुर थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 26 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-50/2024 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-

02 अवैध देशी बम ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. हे0का0 दिनेश शुक्ला, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. का0 रमेश यादव, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Prayagraj

Apr 19 2024, 20:13

*भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है= अनिल राजभर

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।कांग्रेस सपा का चुनावी घोषणा पत्र एक मात्र चुनावी झुनझुना है जिस पर जनता का विश्वास नहीं

अनिल राजभर

प्रयागराज,भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर,गंगा पार एवं यमुना पार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी का लोक संकल्प पत्र को लेकर सीपीएस कॉटेज सिविल लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री और लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अनिल राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र देशभर के 15 लाख जनता जनार्दन के सुझाव पर बनाए गए हैं।

बाबा साहब के चरणों में नमन करते हुए इसे जारी किया गया है और आगे कहा कि भाजपा का संकल्प और मोदी की गारंटी पर जनता को अटूट विश्वास है और पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी! क्योंकि भाजपा जो कहती है उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है लेकिन जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं तो उसे भी पूरा करके दिखाती है उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है । और आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो यह पूरा होकर रहेगा उन्होंने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव गरीब वंचित दलित महिला युवा और किसान को समर्पित किया और उनके शरीर का कण-कण और जीवन का हर क्षण राष्ट्र का विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1952 में जिस विचार को साझा किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने आगे बढ़ाया भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र इस वैचारिक अधिष्ठान का पर्याय है और भाजपा का संकल्प पत्र भारत सरकार की उपलब्धियों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है उन्होंने आगे कहा कि यह संकल्प पत्र विकसित भारत के चार स्तंभ युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब सभी को सशक्त करता है और हमारा फोकस डिग्निटी ऑफ़ लाइफ पर है क्वालिटी ऑफ़ लाइफ पर है निवेश से नौकरी पर है और इस संकल्प पत्र में क्वांटिटी ऑफ अपॉर्चुनिटी और क्वालिटी आप अपरटुनिटीस दोनों पर बहुत जोर दिया गया है एक तरफ हमने सारे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण से बड़ी संख्या में रोजगार बनाने की बात की है तो दूसरी तरफ हम स्टार्टअप ऑफ ग्लोबल सेंटर्स को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेस पर भी ध्यान देने जा रहे हैं हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों के भोजन की थाली पोषण युक्त हो उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो सस्ती हो मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी और अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा 70 साल के ऊपर के हर बुजुर्ग चाहे वह गरीब हो मध्यम वर्ग के हो या उच्च मध्य वर्ग ही क्यों ना हो उन्हें ₹500000 तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूजता है और यही सबका साथ सबका विकास का भाव है और यही बीजेपी की संकल्प पत्र की आत्मा भी है और कहा कि भारत आज वूमेन लीड डेवलपमेंट में दुनिया को दिशा दिख रहा है पिछले 10 वर्ष नारी गरिमा नारी को एक नए अवसर को समर्पित रहे हैं आने वाले 5 वर्ष नारी सशक्तिकरण की नई भागीदारी के होंगे और कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है इससे वैल्यू एडिशन होगा किस का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेगी यह फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स और इकोनॉमी के नए ग्रोथ इंजन बनेंगे बीजेपी विकास भी और विरासत भी की मंत्र पर विश्वास करती है हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लूर कल्चर सेंटर्स का निर्माण करेंगे और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल हमारा गौरव है तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर प्रयास करेगी हमारे देश में टूरिज्म के पोटेंशियल को अनलॉक किया जाना बाकी है भाजपा द्वारा विश्व प्रवासी ग्लोबल टूरिस्ट को हमारी विरासत से जोड़ा जाएगा और इस विरासत को हम वर्ल्ड हेरिटेज से जोड़ेंगे 21वीं सदी के भारत की बुनियाद भाजपा तीन तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है पहले है सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरा है फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तीसरा है डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे देश में आर्गेनाइजेशन को पहले की सरकारी चुनौती मानना करती थी भाजपा से अवसर के रूप में देखते हैं हम देश में नए-नए सैटेलाइट टोंस बनाएंगे तो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेगी रोजगार के नए अवसर बनाएगें । और आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में बड़े और कड़े निर्णय से कभी पीछे नहीं हटती हमारे लिए दल से बड़ा देश है नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है हमारी सरकार निर्धन 370 हटाया और CAA लेकर हम आए हम रिफॉर्म परफॉर्म ,ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून का शक्ति से पालन करेंगे वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेंगे सभी स्तर के चुनाव के लिए बड़ा इलेक्ट्रोल रोल प्रावधान करेंगे इसमें कहा है कि नॉर्थ ईस्ट में शांति स्थापित करने और अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए प्रयासों को जारी रखेंगे नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक अहम भागीदार बनाएंगे । संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता को राज्य की नीति निर्देशक सिद्धांतों में से एक के रूप में माना गया है जब तक भारत एक समान नागरिक संहिता नहीं अपनाता है जो सभी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करती है तब तक लैंगिक समानता नहीं हो सकती भाजपा एक समान नागरिक संहिता बनाने के लिए अपने रुख को दोहराती है जिसमें सर्वोत्तम परंपराओं को शामिल किया जाएगा और उन्हें आधुनिक समय के साथ जोड़ा जाएगा

और आगे उन्होंने पत्रकार बंधुओ को बताया कि सपा कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र मात्र एक झुनझुना है जिस पर जनता विश्वास अब नहीं करती क्योंकि जब यह पार्टियों सत्ता में थी तो अपनी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सपा और बसपा का जनाधार खो चुका है वे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और गुंडे मिट्टी में मिल रहे हैं और आज उत्तर प्रदेश उद्योग का सबसे बड़ा हब बन रहा है बड़ी-बड़ी कंपनियां आज उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं और कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत से जीत होगी और अबकी बार 400 पार कर तीसरी बार मोदी सरकार बनाएगी

प्रेस वार्ता का संचालन मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने किया

प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष महानगर राजेंद्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष गंगा पार कविता पटेल, फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, फूलपुर लोक सभा संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य,जिला मीडिया प्रभारी यमुना पार दिलीप चतुर्वेदी, फूलपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल, विधानसभा शहर उत्तरी प्रभारी अनुज सिंह परिहार, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद सुदर्शन वैश्य, नीरज पांडे एवं सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे

Prayagraj

Apr 19 2024, 20:11

पानी को लेकर नगर पंचायत शंकरगढ़ में मचा हाहाकार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज/शंकरगढ़। शंकरगढ़ में पानी के हाहाकार मचा है परंतु जल निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों के सर जूं तक नहीं रेंग रही है। टेस्टिंग के नाम पर करते हैं हिला हवाली। नारीबारी - शंकरगढ़ मार्ग पर कल्यानपुर में लोक निर्माण विभाग खंड तीन द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के समय जल निगम की गौरा पाइप लाइन टूट गई थी। लोगों द्वारा शिकायत करने पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर जल निगम के पाइप को तुरंत लगवाने की बात कही थी।जल निगम द्वारा पाइप लाइन को दुरुस्त कराया गया।पाइप लाइन की टेस्टिंग चल रही है।

बता दे नगर पंचायत के बारह वार्डों के साथ लगभग ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी का संकट छाया हुआ है परंतु जल निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा केवल दो चार दिन में पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जाता है। नारीबारी - शंकरगढ़ मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के समय जेसीबी द्वारा जल निगम के पाइप लाईन को तोड़ दिया गया था। लोगों की शिकायत पर उक्त प्रकरण को अमर उजाला ने प्रमुखता से छापा था। लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम द्वारा खबर को संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रांतीय खंड यू के पांडेय एवं सहायक अभियंता विजय जयशवाल जल निगम द्वारा निमार्णाधीन पुलिया की जांच पड़ताल की गई एवं सम्बंधित विभाग को जल्द से जल्द जल निगम की पाइप लगवाने का आदेश दिया। जल निगम एवं लोक निर्माण विभाग के सहयोग से गुरुवार को गौरा पाइप लाइन का सुधार कर दिया गया।

उक्त प्रकरण के बारे में सहायक अभियंता जल निगम विजय जायसवाल ने बताया की गौरा पाइप लाइन का सुधार कर दिया गया है टेस्टिंग चल रही है एक-दो दिन में यह पाइप लाइन चालू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के रमसगरा तालाब में लगी जल निगम की मोटर व स्टाटर जल गया है जिसे शनिवार तक लगवा दिया जाएगा जिससे नगर में जल की समस्या से निजात पाया जा सकता है ।